व्हाइट हाउस में 'कमांडर' का जलवा, जब बाइडन उससे खेलने लगे
ट्रंप को छोड़कर अमेरिका के ज्यादातर राष्ट्रपति पशु-पक्षियों से प्यार करते रहे हैं। व्हाइट हाउस में हमेशा हर राष्ट्रपति ने पपी रखा। राष्ट्रपति बाइडन को कल गिफ्ट किए पपी कमांडर की बहुत चर्चा है। बाइडेन ने उसका फोटो खुद ट्वीट किया।