ट्रम्प ने कनाडा को दिया लालच- यूएस स्टेट बनो, कोई टैरिफ नहीं
ट्रम्प काफी समय से कनाडा को यूएस में शामिल करने के लिए जोर लगा रहे हैं। अब उन्होंने लालच दिया है कि कनाडा के अमेरिका के साथ विलय करने से टैरिफ खत्म हो जाएगा, टैक्स में काफी कमी आएगी और रूसी और चीनी जहाजों की लगातार मौजूदगी से पूरी हिफाजत की जाएगी।