यूएस में कर्मचारियों और ट्रम्प प्रशासन में क्यों आई टकराव की नौबत, केस की धमकी
अमेरिका की एफबीआई, पेंटागन जैसी एजेंसियों ने अपने स्टाफ से कहा कि वे DOGE प्रमुख एलन मस्क के ईमेल का जवाब न दें कि उन्होंने पिछले सप्ताह क्या किया। इस बीच ट्रम्प प्रशासन यूएसएड में 1,600 नौकरियों को खत्म कर रहा है। अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों ने मुकदमे की धमकी दी है।