यूएसएड की फंडिग रोकने की घोषणा के साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोपों की बौछार कर दी है। उसने जॉर्ज सोरोस के एनजीओ का लिंक यूएसएड से जोड़कर राहुल गांधी और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया। लेकिन अब जब इसकी पड़ताल की जा रही है तो बीजेपी से जुड़े नेताओं, पूर्व मंत्रियों, नीति आयोग के लिंक यूएसएड से मिल रहे हैं। सरकार ने अभी तक इस बात का जवाब नहीं दिया है कि यूएसएड और नीति आयोग की स्कीमों में क्या संबंध है।
USAID और मोदी सरकार के नीति आयोग से संबंध क्या छिप सकेंगे?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत को यूएसएड (USAID) से मिलने वाली ग्रांट ट्रम्प सरकार के नये विभाग DOGE ने रोक दी। बीजेपी ने इस पर कांग्रेस पर निशाना साधा। लेकिन सच क्या है। इस अमेरिकी एजेंसी से नीति आयोग का क्या संबंध था। मोदी सरकार के मंत्रियों और उद्योगपतियों से क्या संबंध था।

यूएसएड और नीति आयोग की बैठक का यह फोटो 2022 का है। इसे एक्स पर नीति आयोग ने ट्वीट किया था।