हैप्पी न्यू ईयर: वुहान और शंघाई में कोविड से बेखौफ लोग बाहर निकले
चीन में कोविड से बेखौफ लोग नए साल का जश्न मनाने बाहर निकले। वुहान और शंघाई में आधी रात को भारी भीड़ देखी गई। हालांकि कुछ लोग झिझक भी रहे थे लेकिन लोग आए। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था।