तमिलनाडु सहित दक्षिण के राज्यों में लोकसभा चुनाव में कुछ बेहतरी की उम्मीद लगाए बैठी बीजेपी और पीएम मोदी को एआईएडीएमके ने बड़ी चुनौती दी है। अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानी एआईएडीएमके ने भाजपा को लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को तमिलनाडु से मैदान में उतारने की चुनौती दी है। इसने कहा है कि यदि बीजेपी वास्तव में सोचती है कि दोनों तमिलनाडु में बढ़े हैं तो उन्हें चुनाव में उतारे।