तमिलनाडु सहित दक्षिण के राज्यों में लोकसभा चुनाव में कुछ बेहतरी की उम्मीद लगाए बैठी बीजेपी और पीएम मोदी को एआईएडीएमके ने बड़ी चुनौती दी है। अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानी एआईएडीएमके ने भाजपा को लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को तमिलनाडु से मैदान में उतारने की चुनौती दी है। इसने कहा है कि यदि बीजेपी वास्तव में सोचती है कि दोनों तमिलनाडु में बढ़े हैं तो उन्हें चुनाव में उतारे।
AIADMK की चुनौती- 'जयशंकर, निर्मला को तमिलनाडु से चुनाव लड़ाकर दिखाओ'
- तमिलनाडु
- |
- 1 Mar, 2024
लोकसभा चुनाव में क्या बीजेपी तमिलनाडु में कुछ सीट जीत भी सकती है? वह भी बिना किसी गठबंधन के। जानिए, आख़िर बीजेपी की पूर्व सहयोगी एआईएडीएमके ने उसको क्यों चुनौती दी है।

एआईएडीएमके वह पार्टी है जो तमिलनाडु में बीजेपी की लंबे समय तक सहयोगी पार्टी रही है। दोनों के बीच गठबंधन को लेकर कुछ समय पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि शायद चुनाव में दोनों दल साथ आ जाएँ। हालाँकि, एआईएडीएमके पिछले कुछ महीनों से बीजेपी के साथ गठबंधन से इनकार करती रही और बीजेपी पर उसके नेताओं का अपमान करने का आरोप लगाती रही है।