चुनाव के मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के लागू होने के महज आधे घंटे पहले तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार ने वन्नियार समुदाय को स्पेशल 10.5 प्रतिशत कोटा देने का बिल पास कर दिया। कल ही छह तोले तक के सोने के कर्ज को भी माफ़ी दे दी गयी।
प्रदेश की विधानसभा का चुनाव 6 अप्रैल 2021 को होना है। सवाल यह उठता है कि क्या इन सरकारी योजनाओं और ऋण माफ़ी के ज़रिये मुख्यमंत्री ईडाप्पड़ी अपनी कुर्सी बचा पाएँगे? 2016 में जब जयललिता लगातार दोबारा मुख्यमंत्री बनी थीं तब द्रमुक और अन्नाद्रमुक दो दलों की राजनीति के बीच झूलते तमिलनाडु की द्रविड़ राजनीति में नया अध्याय जुड़ा था और 1984 के बाद पहली बार कोई दल प्रदेश में लगातार दोबारा सत्तारूढ़ हो पाया था। इसकी मुख्य वजह जयललिता की अपनी लोकप्रियता और उनके द्वारा शुरू की गयी अम्मा कैंटीन, अम्मा पानी, दवाई और सीमेंट जैसी जनवादी योजनाएँ मानी गई थीं। जिनके चलते आय से ज़्यादा संपत्ति का मामला न्यायालय में अंतिम चरण में होने के बावजूद प्रदेश की जनता ने उनपर भरोसा दिखाया।
क्या ईडाप्पड़ी पलानीसामी जिनको अपनी पार्टी ने अभी हाल में सर्वसम्मति से अपना नेता मानना शुरू किया है प्रदेश की जनता का भरोसा जीत पाएँगे? यदि लोकसभा के हाल के नतीजे देखें तो ऐसा नहीं लगता। 2019 के लोकसभा चुनाव में द्रुमुक ने 39 में से 38 सीट जीतकर प्रदेश में बदलाव के संकेत दिए थे। हालाँकि लोकसभा चुनाव के बाद ईडाप्पड़ी पलानीसामी सरकार जिसके बारे में जयललिता की मृत्यु और शशिकला के जेल जाने के बाद यह कयास लग रहे थे कि सरकार कितने दिन चल पाएगी, उसने अपना अस्तित्व ख़तरे में पड़ते देख मेहनत मशक्कत की और पहले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पन्नीरसिलवन के बीच के विवाद को सुलझाया और फिर वे एक जुट होकर प्रदेश में लोकभावन योजनाओं का ट्राइड एंड टेस्टेड फॉर्मूला अपनाने में जुट गए।
यह पहला विधानसभा चुनाव है जब द्रविड़ राजनीति के चिर-परिचित दिग्गज करूणानिधि और जयललिता मैदान में नहीं हैं लेकिन इसका असर द्रमुक की तैयारियों और मेहनत पर नहीं पड़ता दिखता।
2016 की 234 विधानसभा सीट पर अन्नाद्रमुक को 136, द्रमुक 89, कांग्रेस 8, और द्रमुक की सहयोगी आईयूएमएल को एक सीट मिली थी। उपचुनाव में द्रमुक ने 8 सीटें और हासिल कर लीं और इस समय उनके 97 सदस्य विधानसभा में हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में द्रमुक के सत्ता से बाहर रहने का मुख्य कारण कांग्रेस को माना गया था। 2011 के विधानसभा चुनाव में सीट बँटवारे में कांग्रेस 63 सीटों पर लड़ी लेकिन सिर्फ़ 5 पर विजयी रही, तब द्रमुक 119 में से महज 23 पर जीती लेकिन 2016 में द्रमुक 178 सीटों में से 89 पर जीती जबकि कांग्रेस 41 में से 8 सीटें ही निकाल पाई थी। इस बार द्रमुक ने घोषणा की है कि वे लगभग 190 सीटों पर अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे। जाहिर है सबसे बड़े सहयोगी दल कांग्रेस को लगभग 20 सीटें मिलेंगी और बाक़ी के दल बाक़ी की सीटों को शेयर करेंगे।
स्टालिन की ग्राम सभाओं में उमड़ती भीड़ को यदि मानक माना जाए तो विपक्ष ज़्यादा मज़बूत नज़र आता है। भारतीय जनता पार्टी जो सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक साथ होने के बावजूद अपना स्थान बनाने की कोशिश में जुटी है, बहुत सफल वह नहीं दिखती। रजनीकांत के राजनीति में आने या बीजेपी को समर्थन देने की बातें अभी तक सिर्फ़ बातें ही हैं। प्रधानमंत्री की कोयंबटूर रैली में कांग्रेसी नेता कामराज का कटआउट यह इशारा करता है कि बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व तमिलनाडु की हक़ीक़त को नहीं झुठला पा रहा है जहाँ तमिल भाषा और तमिल पहचान बीजेपी के एक राष्ट्र, एक भाषा और एक धर्म की थ्योरी के विपरीत बैठती है। कमल हासन शहरों में भीड़ ज़रूर जुटा रहे हैं लेकिन अभिनेता को देखने आने वालों की संख्या वोट में तब्दील होगी, यह लाख टके का सवाल है। अंततः ऐसे में तमिलनाडु में चुनावी घमासान सिर्फ द्रमुक और अन्नाद्रुमक के बीच है।
पश्चिमी तमिलनाडु जिसमें कोयंबटूर, निलगिरि, तिरुपुर, धर्मपुरी, इरोड, कृष्णगिरी, नाम्माक्कल और सेलम शामिल हैं पिछले एक-डेढ़ दशक से अन्नाद्रुमक के साथ हैं। यहाँ गौंडर समुदाय का बोलबाला है।
प्रदेश की नई सरकार बनाने में मदद करेंगे मध्य और दक्षिणी तमिलनाडु के इलाक़े। जहाँ मध्य तमिलनाडु का किसान बहुल इलाक़ा परम्परागत रूप से द्रमुक समर्थक माना जाता है लेकिन किसानों की ऋण माफ़ी तथा दूसरी वेल्फेयर योजनाओं के चलते अन्नाद्रमुक को भी यहाँ उम्मीदें हैं। अन्नाद्रमुक को दक्षिणी ज़िलों- कन्याकुमारी, तूतीकोरिन और तिरुनेलवेली जैसे अल्पसंख्यक बहुल इलाक़ों में बीजेपी के साथ की वजह से परेशानी हो सकती है।