कोरोना के हालात पर काबू पाने के लिए तमिलनाडु में दो हफ़्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। लॉकडाउन 10 मई से शुरू होगा। राज्य में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तमिलनाडु के आसपास के राज्यों में भी हालात ख़राब हैं और कर्नाटक में तो एक दिन पहले ही दो हफ़्ते के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
तमिलनाडु में 10 मई से दो हफ़्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन
- तमिलनाडु
- |
- 8 May, 2021
कोरोना के हालात पर काबू पाने के लिए तमिलनाडु में दो हफ़्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। लॉकडाउन 10 मई से शुरू होगा। राज्य में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

फ़ाइल फ़ोटो
तमिलनाडु में लॉकडाउन की घोषणा तब की गई है जब राज्य में हर रोज़ क़रीब 25 हज़ार संक्रमण के मामले आने लगे हैं। सक्रिय पॉजिटिव मामलों की संख्या भी 1 लाख 31 हज़ार से ज़्यादा हो गई है। एक दिन पहले ही राज्य में डीएमके की नयी सरकार बनी है और एम के स्टालिन मुख्यमंत्री बने हैं।