तमिलनाडु की चार बार की मुख्यमंत्री और करिश्माई नेता रहीं जयललिता की मौत के मामले में अब संदेह गहरा गया है। दरअसल, एक रिपोर्ट कम से कम एक शीर्ष सरकारी अधिकारी और जयललिता की क़रीबी सहयोगी वीके शशिकला की आलोचना करती है।
जयललिता की मौत: रिपोर्ट में शशिकला, डॉक्टर पर संदेह
- तमिलनाडु
- |
- 18 Oct, 2022
जयललिता की मौत के मामले में पहले जिस तरह का संदेह कुछ लोगों द्वारा जताया गया था क्या उसमें कुछ सचाई है? जानिए, पूर्व न्यायाधीश ने जाँच में क्या कहा है।

यह रिपोर्ट है 2016 में चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती होने के बाद जे जयललिता की मौत से जुड़ी हुई। एक पूर्व न्यायाधीश ने एक लंबी रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला है कि जे जयललिता की मौत की जाँच होनी चाहिए।