बिहार एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला अभी आया भी नहीं है और अब तमिलनाडु ने इसको शीर्ष अदालत में चुनौती देने का फ़ैसला किया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की अध्यक्षता में रविवार को सर्वदलीय बैठक में एसआईआर के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एसआईआर को लोकतंत्र-विरोधी और तमिलनाडु की जनता के हितों के खिलाफ बताते हुए ईसीआई से इसे तत्काल रोकने की मांग की गई। हालाँकि, इस सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दल शामिल नहीं हुए।