तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को केंद्र सरकार से जाति पर काम शुरू करने का आग्रह किया। जो 2021 की जनगणना के साथ लंबित हैं। स्टालिन ने कहा कि यह काम राज्य भी कर सकता है लेकिन जाति पर डेटा एकत्र करने और उनके आधार पर कानून का मसौदा तैयार करने में राज्य सरकारों की सीमाएं हैं। उन्हें कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
मोदी जी, जाति जनगणना कराइए... तमिलनाडु विधानसभा में प्रस्ताव पारित
- तमिलनाडु
- |
- 29 Mar, 2025
तमिलनाडु ने बुधवार को केंद्र सरकार पर जाति जनगणना के लिए दबाव बना दिया। तमिलनाडु विधानसभा में बुधवार को इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने रखा। इस प्रस्ताव को कांग्रेस का भी समर्थन हासिल है। भाजपा प्रत्यक्ष रूप से इसका समर्थन करती है लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से विरोध करती है। बिहार में ऐसा ही देखने को मिला था। लेकिन तमिलनाडु दक्षिण भारत का राज्य है और उसकी यह मांग वहां के हिसाब से महत्वपूर्ण है।

डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन