नीट (National Eligibility-cum-Entrance Test) में नाकाम होने के बाद चेन्नई के 19 वर्षीय एमबीबीएस कैंडिडेट ने आत्महत्या कर ली। लेकिन गजब तब हुआ, जब बेटे की मौत से सदमे में गए पिता ने भी अगले दिन जान दे दी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने सोमवार को छात्रों को आश्वासन दिया कि नीट को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने छात्रों से खुदकुशी जैसे बुरे विचार से बाहर निकलने और आत्मविश्वास के साथ जीवन का सामना करने को कहा है।