नीट (National Eligibility-cum-Entrance Test) में नाकाम होने के बाद चेन्नई के 19 वर्षीय एमबीबीएस कैंडिडेट ने आत्महत्या कर ली। लेकिन गजब तब हुआ, जब बेटे की मौत से सदमे में गए पिता ने भी अगले दिन जान दे दी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने सोमवार को छात्रों को आश्वासन दिया कि नीट को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने छात्रों से खुदकुशी जैसे बुरे विचार से बाहर निकलने और आत्मविश्वास के साथ जीवन का सामना करने को कहा है।
नीट खत्म करके ही मानेंगेः स्टालिन, तमिलनाडु में पिता-पुत्र ने जान दी
- तमिलनाडु
- |
- 29 Mar, 2025
तमिलनाडु में एक छात्र जब नीट परीक्षा में सफल नहीं हो पाया तो उसने जान दे दी। अगले दिन उसके पिता ने भी खुदकुशी कर ली। इस घटना से देश हिल गया है। तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने कहा है कि नीट को खत्म किया जाएगा।

तमिलनाडु के सीएम स्टालिन