आरएसएस ने कल रविवार 6 नवंबर को तमिलनाडु में होने वाला अपना प्रस्तावित रोड मार्च या पथ संचलन स्थगित कर दिया है। मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कहा था कि आरएसएस तमिलनाडु में सिर्फ स्टेडियम या निर्धारित स्थान पर ही अपना पथ संचलन कर सकता है। लेकिन आरएसएस ने आज शनिवार को इसे कैंसल किए जाने की घोषणा कर दी है। तमिलनाडु पुलिस ने आरएसएस को इससे पहले पथ संचलन की अनुमति देने में हीलाहवाली की थी। संघ तब इस मुद्दे को हाईकोर्ट ले गया।