विपक्ष शासित राज्य सरकारों द्वारा राज्यपालों पर काम में अड़ंगा लगाए जाने के आरोपों के बीच तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने 10 विधेयक लौटा दिए हैं। ये विधेयक उनकी सहमति के लिए उनके पास लंबित थे। ये विधानसभा में पास हो गए थे।
SC ने चेताया था- 'विधेयक रोक आग से न खेलें', तमिलनाडु गवर्नर ने 10 बिल लौटाए
- तमिलनाडु
- |
- 16 Nov, 2023
सुप्रीम कोर्ट द्वारा हफ़्ते भर पहले ही राज्यपालों को चेताए जाने के बीच अब तमिलनाडु के राज्यपाल ने 10 विधेयक लौटा दिए हैं। जानिए, क्या वजह है।

राज्यपाल के पास कुल 12 विधेयक लंबित थे, जिनमें से उन्होंने 10 वापस कर दिए हैं। विधानसभा में लौटाए गए अधिकांश विधेयक राज्य विश्वविद्यालयों से संबंधित थे। इसलिए राज्य सरकार ने विधेयकों को एक बार फिर से पेश करने और पारित करने के लिए शनिवार को तमिलनाडु विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया। विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु ने इस सत्र को बुलाया है।