तमिलनाडु के तंजावुर जिले में बुधवार तड़के करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। करंट उस वक्त लगा जब कई लोग एक मंदिर की रथ यात्रा में जा रहे थे और पालकी में बैठे थे। तभी यह पालकी बिजली की एक हाई ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गई। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल है।