तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चेन्नई में एक कार्यक्रम में मंच साझा करते हुए तमिल को हिंदी के समान आधिकारिक भाषा बनाने का आग्रह किया। स्टालिन ने उच्च न्यायालय और केंद्र सरकार के कार्यालयों में तमिल को आधिकारिक भाषा बनाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा एनईईटी (नीट) से छूट देने की मांग की। इसके अलावा सीएम ने राज्य को जीएसटी बकाया जारी करने सहित राज्य की ओर से प्रमुख मांगों की सूची रखी।