तमिलनाडु में बाप-बेटे की पुलिस हिरासत में मौत के आरोप के बाद इस मामले में ही पुलिसिया गुंडागर्दी की एक और तसवीर सामने आई है। मद्रास हाई कोर्ट द्वारा इस मामले की जांच के लिए नियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट ने अदालत से कहा है कि संबंधित पुलिस स्टेशन के अफ़सरों ने मामले से जुड़े सुबूत ख़त्म कर दिए हैं। इसके अलावा ये लोग जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और इन्होंने जांच कर रही टीम को धमकाने की कोशिश भी की है।
तमिलनाडु: बाप-बेटे की मौत की जांच कर रही न्यायिक टीम को धमका रहे आरोपी पुलिसकर्मी
- तमिलनाडु
- |
- 30 Jun, 2020
तमिलनाडु में बाप-बेटे की पुलिस हिरासत में मौत के आरोप के बाद इस मामले में ही पुलिसिया गुंडागर्दी की एक और तसवीर सामने आई है।

जेयाराज और बेनिक्स।
इस मामले के बाद से ही देश में पुलिस के द्वारा किए जाने वाले उत्पीड़न को लेकर बहस जोरों पर है। एक ओर अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ़्लायड की मौत के बाद वहां के पुलिसकर्मी घुटने के बल बैठकर अपने एक साथी की ग़लती के लिए पूरे अश्वेत समुदाय से माफी मांगते हैं, वहीं दूसरी ओर, भारत में बाप-बेटे की दर्दनाक मौत (पी. जेयाराज और जे. बेनिक्स) के बाद मामले की जांच कर रही टीम को धमकाया जा रहा है।