जेयाराज और बेनिक्स।
कई राज्यों में आए दिन ऐसे मामलों को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि आम जनता के प्रति पुलिस के रवैये में किसी तरह का बदलाव होना नामुमकिन दिखता है।
अख़बार के मुताबिक़, मजिस्ट्रेट ने कहा है कि जब न्यायिक टीम ने डेली रजिस्टर और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट्स मांगे तो एएसपी डी. कुमार और डीएसपी प्रथापन ने उनकी टीम में शामिल सहयोगियों को गालियां दीं और धमकाने की कोशिश की।