loader

कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए घोषित कीं छह गारंटियाँ 

कांग्रेस ने रविवार को चुनावी राज्य तेलंगाना के लिए छह गारंटियों की घोषणा की है। पार्टी ने आश्वासन दिया कि वह उनमें से प्रत्येक को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। रैली को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने संबोधित किया। 

हैदराबाद के पास तुक्कुगुडा में रैली हुई। कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी ने उन गारंटियों की घोषणा की। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'तेलंगाना में महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राज्य भर में टीएसआरसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की जाएगी। तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए हम 6 गारंटियों की घोषणा कर रहे हैं और हम उनमें से प्रत्येक को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

सोनिया गांधी ने कहा कि मुझे अपने सहयोगियों के साथ इस महान राज्य, तेलंगाना के जन्म का हिस्सा बनने का अवसर मिला, अब राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि उनका सपना तेलंगाना में एक ऐसी कांग्रेस सरकार देखना है जो समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी। 

तेलंगाना के लिए कांग्रेस की 6 गारंटियाँ

1. महा लक्ष्मी योजना

  • हर माह महिलाओं को 2,500 रुपये
  • राज्य में महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा
  • 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर

2. रायथु भरोसा

  • किसानों को 15,000 रुपए प्रति एकड़ सालाना
  • खेतिहर मजदूरों को 12,000 रुपए सालाना
  • धान के लिए 500 रुपए का बोनस

3. युवा विकासम

  • छात्रों की शिक्षा के लिए 5 लाख रुपये का विद्या
  • भरोसा कार्ड
  • राज्य के हर मंडल में तेलंगाना इंटरनेशनल स्कूल

4. इंदिरा अम्मा इंदलू 

  • राज्य में आवास विहीन लोगों के घर के लिए जमीन और 5 लाख की सहायता
  • तेलंगाना आंदोलन में शामिल कार्यकर्ताओं के लिए 250 वर्ग गज भूमि

5. गृह ज्योति

  • हर घर को 200 यूनिट फ्री बिजली

6. चेयुथा

  • बुजुर्गों को 4000 रुपये प्रति माह पेंशन
  • 10 लाख रुपये का राजीव आरोग्य श्री बीमा
ताज़ा ख़बरें

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'देश को आज़ादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी, लेकिन यहाँ के लोगों को आजादी 17 सितंबर 1948 को मिली थी। कांग्रेस ने यहां जनता के लिए बहुत से उद्योग लगाए। पंडित नेहरू जी, सरदार पटेल जी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने यहां के विकास के लिए बहुत मेहनत की।'

उन्होंने कहा, 'सोनिया गांधी जी गरीबों के लिए मनरेगा योजना और खाद्य सुरक्षा कानून लेकर आईं। कांग्रेस ने बच्चों की शिक्षा के लिए कानून बनाया। हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। लेकिन केसीआर सरकार सिर्फ कहती है, करती कुछ नहीं।'

तेलंगाना से और ख़बरें

राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'सोनिया जी जो कह देती हैं, वो करके दिखाती हैं। उन्होंने 2004 में आपसे कहा था कि तेलंगाना के बारे में कांग्रेस सोचेगी। और आपका जो सपना था, उसे सोनिया जी ने आपके साथ मिलकर पूरा कर दिया।' 

राहुल ने कहा, 'BRS को हम 'BJP रिश्तेदार समिति' कहते हैं। पूरा का पूरा फायदा सीएम के परिवार को मिलता है। हमने तेलंगाना को स्टेटहुड यहां के गरीबों, किसानों और मजदूरों के लिए दिया था। पिछले 9 साल में गरीबों, किसानों, महिलाओं, छोटे व्यापारियों, युवाओं और मजदूरों को फायदा नहीं मिला। 100 दिन के अंदर BRS की सरकार यहां से हट जाएगी।'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'देश में मोदी जी पूरा फायदा अडानी को दे रहे हैं। हर इंडस्ट्री में अडानी को फायदा मिला है। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में अडानी का नाम है। वैसे ही केसीआर पूरा का पूरा धन अपने परिवार को दिलवाते हैं। इन दोनों की साझेदारी है। मैंने अभी आपको तेलंगाना में फैले भ्रष्टाचार के बारे में बताया, लेकिन उन पर कोई जांच नहीं हुई। तेलंगाना के सीएम, एआईएमआईएम और बीजेपी तीनों एक पार्टनरशिप में काम करते हैं और चुने हुए लोगों को फायदा पहुंचाते हैं। जबकि कांग्रेस के दरवाजे सबके लिए खुले रहते हैं।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

तेलंगाना से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें