कोरोना वायरस के फैलने के बाद पूरे देश में लॉकडाउन के बीच लोगों में अपने राज्य और घर लौटने के लिए अफरा-तफरी का माहौल है। वाहन बंद हैं तो लोग पैदल ही घरों की ओर निकल रहे हैं। लेकिन राज्यों की सीमाएँ सील होने और पुलिस परमिशन ज़रूरी होने से कई जगहों पर व्यवस्था बिगड़ती भी दिख रही है। तेलंगाना में भी गुरुवार को ऐसी ही स्थिति बन गई। हैदराबाद में सैकड़ों लोग पुलिस स्टेशनों के बाहर उस पास के लिए लाइनों में लग गए जिससे वे अपने घर जा सकें। लाइनें ऐसी लगी कि 'सोशल डिस्टेंसिंग' के नियम का पालन नहीं हो पाया। ठीक उसी तरह से जैसे सब्जी और राशन की दुकानों पर लाइनें लगी हैं।
लॉकडाउन: सैकड़ों लोग हैदराबाद से आंध्र प्रदेश लौटने लगे, अव्यवस्था फैली
- तेलंगाना
- |
- 29 Mar, 2025
हैदराबाद में सैकड़ों लोग पुलिस स्टेशनों के बाहर उस पास के लिए लाइनों में लग गए जिससे वे अपने घर जा सकें। लाइनें ऐसी लगी हैं कि 'सोशल डिस्टेंसिंग' के नियम का पालन नहीं हो पा रही है।
