तेलंगाना के मौजूदा मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ए. रेवंत रेड्डी, उनके परिवार, रिश्तेदारों और करीबी सहयोगियों पर भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस शासन के दौरान कथित तौर पर अवैध निगरानी की गई थी। यह सनसनीखेज खुलासा तेलंगाना पुलिस की एक जांच से सामने आया है। पुलिस बीआरएस के शासनकाल यानी 2014-2023 के दौरान 600 से अधिक व्यक्तियों पर अवैध निगरानी के आरोपों की जांच कर रही है। द इंडियन एक्सप्रेस ने इस पर रिपोर्ट छापी है। जांचकर्ताओं के अनुसार, रेवंत रेड्डी पर निगरानी के लिए एक विशेष 'आरआर मॉड्यूल' बनाया गया था, जिसे विशेष खुफिया शाखा यानी एसआईबी के तत्कालीन डीएसपी प्रणीत राव और उनकी टीम ने चलाया था। इस मॉड्यूल में रेवंत के परिवार, रिश्तेदारों, पार्टी सहयोगियों और यहां तक कि उनके ड्राइवरों और बचपन के दोस्तों तक की प्रोफाइल तैयार की गई थी। इस खुलासे के बाद तेलंगाना में राजनीतिक हलकों में हलचल है और बीआरएस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।