तेलंगाना सरकार ने हाल ही में एक बड़ा जाति सर्वेक्षण किया, जिसके आधार पर अब हर उप-जाति के लिए खास योजनाएँ बनाई जाएंगी। इस सर्वेक्षण से सरकार को यह समझने में मदद मिली कि समाज में कौन सी जाति और उप-जाति किन समस्याओं का सामना कर रही है। इसके आधार पर अब शिक्षा, नौकरी और परिवारों को आर्थिक मदद जैसी योजनाएं बनाई जाएंगी, जो हर उप-जाति की जरूरतों के हिसाब से होंगी। द इंडियन एक्सप्रेस ने यह रिपोर्ट दी है।
जाति सर्वेक्षण के आधार पर तेलंगाना देगा प्रत्येक उप-जाति को विशेष लाभ!
- तेलंगाना
- |
- 25 Jul, 2025
तेलंगाना सरकार ने जाति सर्वेक्षण के आधार पर सभी उप-जातियों को अलग-अलग विशेष लाभ देने की योजना बनाई है। जानिए इस फैसले का सामाजिक और राजनीतिक असर।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना सरकार द्वारा कराए जाति सर्वेक्षण की तारीफ की है और इसे पूरे देश में लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना संसाधनों के बराबर बंटवारे के लिए जरूरी है। तेलंगाना का यह मॉडल अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा बन सकता है।