तेलंगाना सरकार ने हाल ही में एक बड़ा जाति सर्वेक्षण किया, जिसके आधार पर अब हर उप-जाति के लिए खास योजनाएँ बनाई जाएंगी। इस सर्वेक्षण से सरकार को यह समझने में मदद मिली कि समाज में कौन सी जाति और उप-जाति किन समस्याओं का सामना कर रही है। इसके आधार पर अब शिक्षा, नौकरी और परिवारों को आर्थिक मदद जैसी योजनाएं बनाई जाएंगी, जो हर उप-जाति की जरूरतों के हिसाब से होंगी। द इंडियन एक्सप्रेस ने यह रिपोर्ट दी है।