तेलंगाना के एक मिशनरी स्कूल में हिंसा हो गई है। हिंसा और तोड़फोड़ भी इस सवाल पर की गई कि कुछ छात्र स्कूली यूनिफॉर्म पहनकर क्यों नहीं आए और बिना अनुमति लिए गेरुआ वस्त्र धारण कर क्यों आ गए? इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ़ से एफ़आईआर दर्ज की गई है।