पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए राजीब बनर्जी आख़िरकार तृणमूल में ही लौट आए। पिछले महीने ही बीजेपी से जुड़े रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो तृणमूल में शामिल हुए थे। बंगाल चुनाव के बाद कई विधायक भी बीजेपी से तृणमूल में वापसी कर चुके हैं। आज टीएमसी में शामिल होने वाले राजीब बनर्जी ने दावा किया कि बीजेपी का एजेंडा वोट हासिल करना और धार्मिक राजनीति करना है।
राजीब बनर्जी ने यह दावा करते हुए कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होकर गलती कर दी थी, कहा, 'मैं अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे फिर से टीएमसी में शामिल होने की अनुमति दी।'