उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 13 महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई। ये महिलाएं और बच्चे शादी में हल्दी की रस्म के लिए एक पुराने कुएं को ढकने वाले स्लैब पर बैठी थीं लेकिन ज्यादा वजन के कारण अचानक यह स्लैब टूट गया और ये सभी लोग कुएं में जा गिरे। सभी लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि 2 लोगों को गंभीर चोट आई हैं।