आम आदमी पार्टी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार में उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर की ख़रीद में घोटाला हुआ है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कुछ शासकीय दस्तावेज जारी कर कहा है कि जिस ऑक्सीजन सिलेंडर को मिर्ज़ापुर के मुख्य चिकित्साधिकारी ने 12,500 रुपये में ख़रीदा था, वही ऑक्सीजन सिलेंडर भदोही के मुख्य चिकित्साधिकारी ने 54,500 रुपये में ख़रीदा और वह भी ऑक्सीजन का सिलेंडर न होकर नाइट्रोजन का था। सांसद संजय सिंह ने कहा है कि इस वजह से बड़ा हादसा हो सकता था।
यूपी: भदोही में ऑक्सीजन सिलेंडर की ख़रीद में हुआ भ्रष्टाचार: संजय सिंह
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 May, 2021
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार में उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर की ख़रीद में घोटाला हुआ है।

मामला ये है कि जिलाधिकारी, भदोही आयका अखौरी ने बीती 8 मई को एक शासकीय पत्र लिखा था जिसमें इस बात का जिक्र था कि मुख्य चिकित्साधिकारी, भदोही की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन पाइप लाइन ख़रीदे जाने की मांग की गयी है। इसके लिए दर प्रति ऑक्सीजन सिलेंडर 54,500 रुपये निर्धारित की गयी है।