यूपी के बरेली में पुलिस ने दो प्रमुख आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी मौलाना तौकीर रजा खान के करीबी सहयोगी बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद इदरीस उर्फ बोरा (50 वर्ष) और इकबाल उर्फ खान (48 वर्ष) शामिल हैं, जो शाहजहांपुर के निवासी हैं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चोरी की एक एंटी-रायट बंदूक, दो देशी पिस्तौलें, तीन जिंदा कारतूस, दो खाली कारतूस, एक बाइक और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था कि बरेली के मौलाना को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि दंगा करने वालों की अगली सात पीढ़ियां याद रखेंगी।
योगी के बयान के बाद बरेली में मौलाना पर एक्शन तेज़, दो करीबी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 1 Oct, 2025
Maulana Taqueer Raza Controversy: बरेली पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद मौलाना तौकीर रज़ा के नज़दीकी इदरीस और इकबाल को गिरफ्तार कर लिया। उनके पैरों में गोली लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ऐसी कार्रवाई होगी कि दंगाइयों की सात पीढ़ियां याद रखेंगी।

मौलाना तौकीर रज़ा के खिलाफ बरेली पुलिस एक्शन में