जौनपुर में बस को फूंक दिया गया। बस लखनऊ से बनारस जा रही थी
बागपत में प्रशासन ने कोचिंग सेंटरों को बंद करा दिया है। रालोद ने छात्रों के साथ प्रदर्शन की घोषणा की है। अधिकारियों का कहना है कि हम प्रदर्शन नहीं होने देंगे। बागपत और अमरोहा जाट बेल्ट का इलाका है। यहां से सेना से काफी भर्तियां होती रही हैं।