मुठभेड़ में मारे गए उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर विकास दुबे के राजनीतिक संबंधों को लेकर सवाल उठते रहे हैं लेकिन अब इस पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इशारों में साफ़ तौर पर कहा है कि विकास दुबे की मुठभेड़ यूपी सरकार को गिरने से बचाने के लिए हुई है। ऐसा ही आरोप कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भी लगाया है। गुरुवार को गिरफ़्तारी के बाद से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि विकास दुबे को मुठभेड़ में मारा जा सकता है।