चुनाव के मुहाने पर खड़े देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के लिए बुधवार का दिन बेहद अहम रहा। अहम इसलिए क्योंकि बीजेपी को चुनौती देने वाले कौन से विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे, यह काफी हद तक साफ हो गया। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक मंच पर आए और 2022 का चुनाव साथ मिलकर लड़ने का एलान किया।
एक मंच पर आए अखिलेश-राजभर, बीजेपी की मुसीबत बढ़ाएंगे!
- उत्तर प्रदेश
- |
- 27 Oct, 2021
किसान आंदोलन के कारण बीजेपी उत्तर प्रदेश में जबरदस्त दबाव में है और ऐसे में अगर विपक्ष एकजुट होकर लड़ा तो वह सत्ता में वापसी कर सकता है।

किसान आंदोलन और लखीमपुर खीरी की घटना के कारण किसानों और विपक्ष का जबरदस्त विरोध झेल रही बीजेपी ने पूरी कोशिश की थी कि राजभर फिर से उसके खेमे में आ जाएं लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
राजभर के अखिलेश यादव के साथ जाने से पूर्वांचल में कई सीटों पर बीजेपी की जीत प्रभावित हो सकती है। क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में राजभर बीजेपी के साथ मिलकर लड़े थे और उसे इसका फ़ायदा भी मिला था।