समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अखिलेश यादव साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ संसदीय सीट से चुने गए थे जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने करहल की सीट से जीत हासिल की थी। करहल सीट पर उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल को 60 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी थी।