देश के गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा है कि बीएसपी अभी भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा है कि बीएसपी को यूपी में वोट मिलेंगे और वोट देने वालों में सिर्फ़ जाटव ही नहीं हैं, बल्कि कई सीटों पर मुसलिम भी मायावती की पार्टी को वोट देंगे।
बीएसपी अभी भी प्रासंगिक, उसे मुसलिम वोट देंगे: अमित शाह
- उत्तर प्रदेश
- |
- 21 Feb, 2022
बीजेपी नेता अमित शाह को क्यों लगता है कि मायावती की बीएसपी यूपी चुनाव में मज़बूती से लड़ रही है और मुसलिम उसे वोट देंगे? क्या बीजेपी को बीएसपी से कुछ उम्मीदें हैं?

अमित शाह का यह बयान तब आया है जब राज्य में तीसरे चरण का मतदान और चौथे चरण का चुनाव प्रचार भी ख़त्म हो गया है। राज्य में चुनाव से पहले तक तो विरोधियों की ओर से यह सवाल उठाया जा रहा था कि बीएसपी क्या बीजेपी की टीम बी है। राजनीतिक पर्यवेक्षक भी चुनाव में बीजेपी को बीएसपी से फायदा पहुँचने के कयास लगाते रहे हैं। हालाँकि, चुनाव में बीएसपी और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं।