प्रयागराज में शुक्रवार को बमबारी, गोलीबारी और हत्या में आपराधिक इतिहास वाले अतीक अहमद का नाम सामने आया है। अतीक अहमद इलाहाबाद पश्चिम सीट से विधायक रहे और इस समय अहमदाबाद जेल में बंद हैं। उन पर यूपी पुलिस गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर चुकी है। ताजा घटना का संबंध पूर्व बीएसपी विधायक राजू पाल की 2005 में की गई हत्या से है। राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल को कल शुक्रवार को गोलियों से उड़ा दिया गया। इस आरोप में पुलिस ने अतीक अहमद के दो बेटों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन एफआईआर में नाम अतीक अहमद का भी आया है।
बीजेपी नेता की हत्या में अतीक अहमद नामजद, बेटे गिरफ्तार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
इलाहाबाद शुक्रवार को बम और गोलीबारी से दहल उठा था। इस घटना के दौरान बीजेपी नेता उमेश पाल की हत्या कर दी गई। इस घटना में जेल में बंद आपराधिक इतिहास वाले अतीक अहमद का नाम आया। पुलिस ने उनके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। सारा मामला 2005 में बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या से जुड़ा है।

अतीक अहमद