यूपी की अयोध्या में एक और दलित बेटी के साथ हैवानियत की घटना ने झकझोर कर रख दिया है। अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद से लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तक ने इस नृशंस हत्या को अमानवीय, हृदयविदारक और बेहद शर्मनाक बताया है। अवधेश प्रसाद ने तो रविवार को सांसदी से इस्तीफ़े की चेतावनी दे दी है।
अयोध्या में दलित युवती से दरिंदगी, आँखें फोड़ दीं, हड्डियाँ तोड़ दीं... सांसद रो पड़े!
- उत्तर प्रदेश
- |
- 2 Feb, 2025
अयोध्या में एक दलित बेटी के साथ हुई हैवानियत की घटना पर सांसद अवधेश प्रसाद और राहुल गांधी ने योगी सरकार पर उठाए सवाल। जानें इस घटना की पूरी कहानी।

अयोध्या के पास गाँव की यह घटना उस दलित लड़की के साथ हुई बर्बरता बयाँ करती है। लड़की लापता हो गई थी। शव नग्न अवस्था में मिला। हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। उसकी आँखें फोड़ दी गईं। शरीर की हड्डियाँ फ्रैक्चर थीं। शरीर पर जगह-जगह घाव के निशान थे। परिजनों का आरोप है कि तीन दिन पहले लापता होने की रिपोर्ट पर समय से पुलिस कार्रवाई करती तो उनकी बेटी की जान बच सकती थी। इस दरिंदगी की घटना ने हाथरस की घटना की याद ताज़ा करा दी है। एक के बाद एक लगातार ऐसी घटनाएँ सामने आ रही हैं। तो सवाल है कि आख़िर यूपी में लगातार आ रही ऐसी घटनाएँ रुक क्यों नहीं रही हैं?