अयोध्या गैंगरेप मामले में गर्भपात कराये गए भ्रूण की डीएनए परीक्षण रिपोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश की गई। इस मामले में पुलिस ने 71 वर्षीय समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान और उनकी बेकरी में काम करने वाले नौकर राजू खान को आरोपी के रूप में नामित किया था। डीएनए परीक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि सैंपल राजू खान से मैच करता है, सपा नेता से नहीं।
अयोध्या गैंगरेपः योगी सरकार की मनमानी का डीएनए से पर्दाफाश
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
अयोध्या में गैंगरेप केस में पुलिस ने मुस्लिम सपा कार्यकर्ता को यह कहकर गिरफ्तार किया था कि वही मुख्य आरोपी है। पुलिस ने आनन-फानन में सपा नेता की बेकरी और घर गिरा दिये। जबकि पीड़ित गर्भवती लड़की बार-बार कह रही थी कि आरोपी उस सपा नेता की बेकरी में काम करने वाली कर्मचारी है। इस कांड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की थी। उन्होंने कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था। लेकिन जब पुलिस ने लड़की के भ्रूण का डीएनए कराया तो सैंपल बेकरी में काम करने वाले कर्मचारी से मिला। सपा नेता से नहीं। क्या पुलिस अब सपा नेता की बेकरी और घर फिर से बनाकर देगी।
