अयोध्या गैंगरेप मामले में गर्भपात कराये गए भ्रूण की डीएनए परीक्षण रिपोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश की गई। इस मामले में पुलिस ने 71 वर्षीय समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान और उनकी बेकरी में काम करने वाले नौकर राजू खान को आरोपी के रूप में नामित किया था। डीएनए परीक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि सैंपल राजू खान से मैच करता है, सपा नेता से नहीं।