अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट
फ्लाइट न के बराबर होने का असर यहां खुले फाइव स्टार होटलों के धंधे पर भी पड़ रहा है। कुछ होटल जो अभी खुले भी नहीं हैं, उन्होंने अपनी योजनाओं पर फिर से विचार शुरू कर दिया है। अयोध्या में आने वाले तीर्थयात्री ज्यादातर उत्तर भारत से ही आते हैं। उनका आना-जाना महज राम मंदिर बनने के बाद नहीं हुआ है। वो बहुत पहले से ही आ रहे हैं। लेकिन ऐसे तीर्थ यात्री ट्रेनों को पसंद करते हैं। या फिर वे लखनऊ तक फ्लाइट से आते हैं और वहां से टैक्सी लेकर अयोध्या आते हैं। अयोध्या में जिस ट्रैफिक की उम्मीद दक्षिण भारत से की जा रही थी, वैसा कुछ भी नहीं हुआ।