loader

आज़म ख़ान के बयान पर सियासी तूफ़ान, दी सफ़ाई

सपा नेता आज़म ख़ान के एक बयान से ख़ासा विवाद हो गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में आज़म ने जया प्रदा का नाम लिए बिना उन पर टिप्पणी की है। हालाँकि चौतरफ़ा घिरने के बाद आज़म ख़ान ने कहा है कि उनकी बात को ग़लत तरीके़ से पेश किया गया है। आज़म ख़ान रामपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और जया प्रदा भी यहाँ से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

पहले आपको बताते हैं कि आज़म ख़ान ने क्या कहा। रविवार को रामपुर में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आज़म ख़ान ने कहा, ‘क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए। क्या आप उसे वोट देंगे?’ आजम ने आगे कहा, ‘आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे। मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरविअर खाकी रंग का है।’ इस बयान के सामने आने के बाद यह माना गया कि आज़म ख़ान ने यह बयान जयाप्रदा को लेकर दिया है। 

महिला आयोग ने आज़म ख़ान के इस बयान को काफ़ी गंभीरता से लिया है और उनसे इस पूरे मामले को लेकर आयोग को सफ़ाई देने को कहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि महिला आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है। शर्मा ने कहा कि हम चुनाव आयोग से गुजारिश करेंगे कि आज़म के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए। आयोग की ओर से कहा गया है कि आज़म का बयान निंदनीय और महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ करने वाला है। 

azam khan jaya prada rampur loksabha election - Satya Hindi
बयान पर बवाल होने के बाद आज़म ख़ान ने कहा कि उन्होंने किसी का नाम लेकर कुछ नहीं कहा है और अगर वह दोषी साबित होते हैं तो चुनाव से हाथ पीछे कर लेंगे।
आज़म के बयान के बाद जया प्रदा ने कहा, ‘2009 में लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान भी मुझ पर इस तरह की टिप्पणियाँ की गई थीं। इस बयान के बाद आज़म को चुनाव नहीं लड़ने देना चाहिए। क्योंकि इस तरह के लोग अगर चुनाव जीतते हैं तो हमारे लोकतंत्र का क्या होगा। महिलाएँ कहाँ जाएँगी।’ जया प्रदा ने आगे कहा, ‘क्या मुझे आत्महत्या कर लेनी चाहिए, तब आज़म को संतुष्टि मिलेगी। वह सोचते हैं कि मैं डरकर रामपुर छोड़ दूँगी लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा।’
ताज़ा ख़बरें

आज़म का बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर तीख़ी प्रतिक्रिया दी। 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसे लेकर ख़ासी नाराज़गी जताई है। सुषमा ने ट्वीट किया, ‘मुलायम भाई- आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के। आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है। आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिए।' सुषमा ने ट्वीट में अखिलेश यादव, जया भादुरी और डिंपल यादव को भी टैग किया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें