ऐसे समय जब कोरोना से रोज़ाना लगभग चार लाख लोग संक्रमित हो रहे हैं और लगभग चार हज़ार लोगों की मौत हो रही है, कोरोना दिशा निर्देशों की धज्जियाँ उड़ाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं।
यूपी : कोरोना दिशा निर्देशों की धज्जियाँ उड़ीं, मुसलिम धर्मगुरु के जनाजे में हज़ारों शामिल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 11 May, 2021
ऐसे समय जब कोरोना से रोज़ाना लगभग चार लाख लोग संक्रमित हो रहे हैं और लगभग चार हज़ार लोगों की मौत हो रही है, कोरोना दिशा निर्देशों की धज्जियाँ उड़ाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं।

ताज़ा मिसाल उत्तर प्रदेश के बदायूँ ज़िले की है, जहाँ एक इसलामी धर्मगुरु के अंतिम संस्कार में हज़ारों की भीड़ उमड़ी। स्थानीय प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ कोरोना महामारी फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है और तहकीक़ात शुरू कर दी है।
मौलाना अब्दुल हामिद मुहम्मद सलिमुल क़ादरी के इंतकाल की ख़बर फैलने के बाद राज्य के अलग-अलग हिस्सों से उनके समर्थक और उन्हें श्रद्धा करने वालों की भीड़ उमड़ने लगी और देखते ही देखते बदायूँ में हज़ारों की भीड़ एकत्रित हो गई। इतना ही नहीं, उन लोगों ने मौलाना के जनाजा में हिस्सा लिया और सुपुर्दे खाक़ करने की प्रक्रिया पूरी होने तक जमे रहे।