क्या आपके घर में कलर टीवी है? यदि हाँ, तो आप सरकारी राशन के लिए पात्र नहीं हैं! क्या आपके घर में मोटरसाइकिल है? तो भी आप राशन के लिए पात्र नहीं हैं! पक्का मकान, कृषि योग्य भूमि, कोई निश्चित व्यवसाय आदि है तो आप पात्र नहीं होंगे! और यदि आप इन नियमों के अनुसार पात्र नहीं होते हुए भी अपना राशन कार्ड अधिकारियों को समर्पित नहीं करते हैं तो गेहूँ, चावल, चीनी जैसे राशन के बाज़ार भाव से वसूली की जाएगी। यह आदेश बांदा जिलाधिकारी ने निकाला है।