उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में प्रस्तावित बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर परियोजना के खिलाफ स्थानीय लोग, सेवायत, और व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं। इस परियोजना को लेकर विरोध इतना तीव्र हो गया है कि सेवायतों ने उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा को शनिवार (19 जुलाई) मंदिर में दर्शन करने से रोक दिया। स्थानीय गोस्वामी समुदाय की महिलाओं ने काले पट्टे बांधकर और नारेबाजी करते हुए मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें मंदिर के गेट नंबर 4 से बाहर निकाला गया। इससे पहले 17 जुलाई को बांके बिहारी कॉरिडोर के विरोध में मथुरा की महिलाओं ने खून से पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखे। महिलाओं ने कहा कि लल्ला (श्रीकृष्ण के लिए स्थानीय नाम) की जगह को नहीं छोड़ेंगे h