उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में 'आई लव मुहम्मद' मुद्दे पर हिंसा के बाद शहर तनाव के घेरे में है। पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के नौ और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 82 गिरफ्तारियों के साथ शहर के पुराने इलाकों में दुकानें बंद, घरों पर ताले लटक रहे हैं और परिवार भय के साये में जी रहे हैं। कुछ परिवारों ने दावा किया है कि उन्हें गिरफ्तार लोगों से मिलने तक की इजाजत नहीं मिली।