28 साल के एक युवक ने बरेली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि पुलिस ने मास्क न पहनने पर उसे हिरासत में ले लिया और उसके हाथ-पैरों में कील ठोक दी। लेकिन पुलिस ने इस आरोप से इनकार किया है और कहा है कि एक मामले में गिरफ़्तार होने से बचने के लिए युवक ने ख़ुद ही ऐसा किया। यह मामला एक कांस्टेबल पर हमले से जुड़ा है।
बरेली: युवक का आरोप- मास्क न पहनने पर हाथ-पैरों में कील ठोकी, पुलिस का इनकार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 27 May, 2021
28 साल के एक युवक ने बरेली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि पुलिस ने मास्क न पहनने पर उसे हिरासत में ले लिया और उसके हाथ-पैरों में कील ठोक दी।

पुलिस ने कहा है कि 24 मई को जब कांस्टेबल हरि ओम ने रंजीत को रोका तो वह नशे में था और बाहर घूम रहा था। उसने मास्क भी नहीं पहना था। हरि ओम के कुछ कहने पर रंजीत ने बदतमीजी शुरू कर दी और उस पर हमला कर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने रंजीत के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया और घर पर छापा मारकर उसे दबोच लिया।