28 साल के एक युवक ने बरेली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि पुलिस ने मास्क न पहनने पर उसे हिरासत में ले लिया और उसके हाथ-पैरों में कील ठोक दी। लेकिन पुलिस ने इस आरोप से इनकार किया है और कहा है कि एक मामले में गिरफ़्तार होने से बचने के लिए युवक ने ख़ुद ही ऐसा किया। यह मामला एक कांस्टेबल पर हमले से जुड़ा है।