केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने रविवार को त्यागी समुदाय द्वारा श्रीकांत त्यागी के समर्थन आयोजित महापंचायत को समर्थन दिया। हालांकि इस महापंचायत में बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री डॉ महेश शर्मा के खिलाफ नारे लगे। यह महापंचायत महिला को अपशब्द बोलने के मामले में गिरफ्तार नेता श्रीकांत त्यागी के समर्थन में नोएडा में आयोजित की गई। इस तरह श्रीकांत के समर्थन में केंद्रीय मंत्री और विरोध में बीजेपी सांसद और यूपी सरकार खड़ी हो गई है।