उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने उत्तर प्रदेश के दौरे शुरू कर दिए हैं और जल्द ही ये नेता पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति समझाते नज़र आएंगे। उत्तर प्रदेश में फ़रवरी-मार्च में चार अन्य राज्यों के साथ विधानसभा के चुनाव होने हैं।
चुनावी मोड में बीजेपी, मोदी के साथ ही शाह-राजनाथ व नड्डा भी जुटेंगे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 19 Nov, 2021
उत्तर प्रदेश में इस बार का विधानसभा चुनाव बेहद जोरदार होने की उम्मीद है। बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए कमर कस ली है।

उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर गुरूवार को दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक हुई। इसमें कई बड़े फ़ैसले लिए गए। यह तय किया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी और बृज क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास पूर्वांचल की चुनावी कमान रहेगी।