उत्तर प्रदेश के बड़े शहर कानपुर में बीजेपी नेताओं ने दिन-दहाड़े पुलिस से धक्का-मुक्की कर एक हिस्ट्रीशीटर को भगा दिया। घटना के वायरल वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि इस प्रदेश में क़ानून व्यवस्था का क्या हाल है और यह भी कि यहां अपराधियों और राजनेताओं का कितना जबरदस्त गठजोड़ है। फजीहत होने के बाद पुलिस ने नौ नामजद सहित 19 लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है।