उत्तर प्रदेश के बड़े शहर कानपुर में बीजेपी नेताओं ने दिन-दहाड़े पुलिस से धक्का-मुक्की कर एक हिस्ट्रीशीटर को भगा दिया। घटना के वायरल वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि इस प्रदेश में क़ानून व्यवस्था का क्या हाल है और यह भी कि यहां अपराधियों और राजनेताओं का कितना जबरदस्त गठजोड़ है। फजीहत होने के बाद पुलिस ने नौ नामजद सहित 19 लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है।
कानपुर: गजब योगी जी, बीजेपी नेताओं ने पुलिस के चंगुल से हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाया
- उत्तर प्रदेश
- |
- 3 Jun, 2021
उत्तर प्रदेश के बड़े शहर कानपुर में बीजेपी नेताओं ने दिन-दहाड़े पुलिस से धक्का-मुक्की कर एक हिस्ट्रीशीटर को भगा दिया।

पुलिस से धक्का-मुक्की करते बीजेपी नेता।
क्या हुआ था?
हुआ यूं कि कानपुर में हमीरपुर रोड पर स्थित आकर्षण गेस्ट हाउस के बाहर बुधवार को बीजेपी के जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया के जन्मदिन की पार्टी रखी गई थी। कोरोना लॉकडाउन के बीच चल रही इस पार्टी में कई बीजेपी नेता तो जुटे ही, 25 हज़ार का इनामी हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह भी पहुंच गया।
किसी ने पुलिस को मनोज सिंह के यहां होने की सूचना दे दी तो पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की गिरफ़्तारी के लिए धावा बोल दिया और गेस्ट हाउस को घेर लिया।