उत्तर प्रदेश में बेतहाशा बढ़ रहे अपराधों की चपेट में राज्य में सरकार चला रही बीजेपी के नेता भी आ रहे हैं। मंगलवार सुबह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाग़पत में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 53 साल के खोखर छपरौली के रहने वाले थे और जिस वक्त यह घटना हुई, वह मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे। बताया गया है कि तीन लोगों ने खोखर पर गोलियां चलाईं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।