उत्तर प्रदेश में बीजेपी सांसद कौशल किशोर सिंह के छोटे बेटे आयुष पर गोली चलाए जाने के मामले में अब नाटकीय मोड़ आ गया है। कहाँ किसी बड़ी साज़िश की आशंका जताई जा रही थी और कहाँ अब आयुष और उनकी पत्नी के बीच आरोप-प्रत्यारोपों तक मामला पहुँच गया है। गोली किसने चलाई, इसका तो खुलासा होता नहीं ही दिख रहा है, बल्कि यह मामला और उलझता जा रहा है।