loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/ट्रेंडिंग बीट्स

सांसद बेटे पर गोली क्या पति-पत्नी के विवाद में चली थी? 

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सांसद कौशल किशोर सिंह के छोटे बेटे आयुष पर गोली चलाए जाने के मामले में अब नाटकीय मोड़ आ गया है। कहाँ किसी बड़ी साज़िश की आशंका जताई जा रही थी और कहाँ अब आयुष और उनकी पत्नी के बीच आरोप-प्रत्यारोपों तक मामला पहुँच गया है। गोली किसने चलाई, इसका तो खुलासा होता नहीं ही दिख रहा है, बल्कि यह मामला और उलझता जा रहा है। 

आयुष ने वीडियो जारी कर सफ़ाई दी है कि उन्हें उनकी पत्नी अंकिता सिंह ने फँसाया है। अंकिता सिंह आरोप लगा रही हैं कि सांसद का परिवार उन्हें मारने की साज़िश रच रहा है। और आयुष के बड़े भाई विकास किशोर आरोप लगा रहे हैं कि अंकिता आयुष को मरवाना चाहती थी। इस मामले में इतने अलग-अलग ऐंगल आ गए हैं कि यह मामला और उलझ गया लगता है। 

ताज़ा ख़बरें
यह मामला किसी फ़िल्मी घटनाक्रम की तरह पल-पल बदल रहा है। पहले ख़बर आई थी कि 2 मार्च की रात क़रीब ढाई बजे आयुष को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। ट्रॉमा सेंटर से कुछ ही देर में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। फिर ख़बर आई कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरों में आयुष के साले की हरकत संदिग्ध लगी। आयुष के घर से वह पिस्टल बरामद हो गई, जिससे हमला किया गया था। बाद में आयुष के साले ने बताया कि उसने अपने जीजा के कहने पर ही उस पर गोली चलाई थी, ताकि किसी और को फँसाया जा सके। घटना के बाद से आयुष भी फरार है। पुलिस जाँच कर ही रही थी कि अब इसमें नया मोड़ आ गया है। 

नया मोड़ तब आया जब आयुष ने एक वीडियो जारी किया। 'आजतक' की रिपोर्ट के अनुसार आयुष ने एक वीडियो जारी कर बताया है, 'मैं सरेंडर कर दूँगा, मैंने कोई ग़लत काम नहीं किया है। मैंने ख़ुद को गोली नहीं मरवाई। अगर मैं उस दिन घर के अंदर होता तो मेरी हत्या हो जाती।'

रिपोर्ट के अनुसार आयुष ने दावा किया है, 'मुझे खाने में नशा दिया गया था। मैं तीन दिन लगातार नशे में रहा। लखनऊ से निकलने के बाद मैं तीन दिनों तक नशे में था। मैंने अपना इलाज करवाया। आज भी मेरी दिमागी हालत ठीक नहीं है। उस लड़की ने मुझे पागल बना दिया।'

रिपोर्ट में कहा गया है कि आयुष ने एक और वीडियो जारी कर कहा है 6 महीने पहले तक वह शान से जीता था लेकिन उस लड़की ने ऐसा फँसाया कि पूरी ज़िंदगी बर्बाद हो गई। 

रिपोर्ट के अनुसार आयुष ने वीडियो में आरोप लगाया है कि अंकिता ने पैसों के लिए हनी ट्रैप किया। उन्होंने आरोप लगाया कि वह अच्छे घर के लड़कों को फँसाती है।

आयुष ने कहा है कि आज ये मेरे पिता से कह रही है कि उसे बहू का दर्जा चाहिए, इस देश में कई ऐसे लड़के-लड़कियाँ हैं जिनका काम ही यही है।

इधर आयुष की पत्नी ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया है। 'आजतक' की रिपोर्ट के अनुसार अंकिता ने कहा, 'मुझे फँसाने की साज़िश रची जा रही है। आयुष ने कहा था कि मैं तुम्हें बर्बाद कर दूँगा तुम्हारा भविष्य ख़राब कर दूँगा। आयुष ने कहा था कि अगर तुम मेरे लिए अपने भाई के ख़िलाफ़ बयान नहीं दोगी तो तुम्हें फंसा देंगे।' 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

रिपोर्ट के अनुसार अंकिता ने कहा, 'मुझे शादी से पहले यह नहीं पता था कि मेरा पति आयुष नशा करता है। पहले वो कभी-कभी नशा करता था। आयुष के दोस्त विनय वर्मा उसे होटल ले जाकर शराब पिलाते थे।' अंकिता ने आरोप लगाया कि आयुष के घरवाले उस पर मुझे छोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं।

इधर आयुष के बड़े भाई विकास किशोर ने अंकिता सिंह पर कई आरोप लगाए। विकास ने कहा, 'अंकिता ने शादी आयुष से नहीं बल्कि सांसद विधायक के बेटे से की थी। शादी के बाद से ही हमलोगों ने मना कर दिया था और घर में घुसने ही नहीं दिया था। हमारा पूरा परिवार इस शादी से संतुष्ट नहीं था। अंकिता ने सांसद-विधायक के बेटे को फँसा लिया। अंकिता ने उसका पूरा करियर बर्बाद कर दिया।'

विकास ने आरोप लगाया कि अंकिता और उसके लोग आयुष की हत्या करना चाहते थे लेकिन उसमें ये लोग सफल नहीं हो पाए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें