उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सांसद सुब्रत पाठक ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा है कि जिनकी मानसिकता भारत के खिलाफ है और जो लोग भारत में शरिया का सपना देख रहे हैं ऐसे लोगों का वोट बीजेपी को नहीं चाहिए और ना ही वे लोग बीजेपी को वोट देने वाले हैं।
बीजेपी सांसद का भड़काऊ बयान, बोले- शरिया का सपना देखने वालों के वोट नहीं चाहिए
- उत्तर प्रदेश
- |
- 30 Dec, 2021
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के नेता खुलकर विवादित बयान दे रहे हैं। क्या ऐसे बयान हिंदू मतों का ध्रुवीकरण करने की नीयत से दिए जा रहे हैं?

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी के तमाम नेताओं ने इस तरह की भड़काऊ बयानबाजी शुरू कर दी है।
इस महीने की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में जालीदार टोपी वाले लुंगी छाप गुंडे घूमते थे। इससे पहले उन्होंने ‘मथुरा की तैयारी है’ कहकर भी विवादित बयान दिया था।