बीजेपी उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी और अपना दल के साथ गठबंधन में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी। बीजेपी के यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सहयोगी रही निषाद पार्टी का गठबंधन अब विधानसभा चुनाव में भी होगा। हालाँकि, गुरुवार को ही मुख्यमंत्री आवास पर हुई कोर कमिटी की बैठक में इस पर मुहर लग गई थी और आज इसकी औपचारिक घोषणा की गई है।
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और निषाद पार्टी में गठबंधन
- उत्तर प्रदेश
- |
- 24 Sep, 2021

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए निषाद पार्टी और बीजेपी के बीच गठबंधन के क्या मायने हैं? इस गठबंधन से बीजेपी को कितना फायदा होगा?

औपचारिक घोषणा के दौरान निषाद पार्टी के मुखिया डॉ. संजय निषाद भी मौजूद थे। फ़िलहाल सीट बंटवारे को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। ख़बर है कि सीटों को लेकर बातचीत भी लगभग तय हो चुकी है, लेकिन इसकी घोषणा बाद में की जाएगी। बता दें कि पहले निषाद पार्टी ने विधानसभा चुनावों में 70 सीटें मांगी थीं और राज्य सरकार में मंत्री पद भी मांगा था। लेकिन किस-किस पर सहमति बनी है यह अभी साफ़ नहीं है।























