स्वामी ने कहा कि कल टीवी चैनल के कार्यक्रम में ऐसे लोग मौजूद थे, जिन्होंने मेरी हत्या के बदले 21 लाख की सुपारी दी थी। वो लोग फरसा और तलवार लेकर आए थे। मैंने टीवी कार्यक्रम के आयोजकों को महंत राजू के चेलों के हथियार लेकर आने को लेकर बता दिया था। राजू दास लगातार ट्वीट कर रहा था। राकेश दीक्षित नामक हिन्दू नेता ने धमकियां दीं, मेरा मुंह काला करने की बात कही। ताज होटल, जहां टीवी वालों ने कार्यक्रम रखा था, मैं जब पहुंचा तो वहां सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद थे। लेकिन वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। मतलब साफ है, अगर महंत राजू दास पर कार्रवाई नहीं होती है तो बीजेपी सरकार का ऐसे गुंडों को संरक्षण मिला हुआ है। लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगा, चाहे मेरी जान चली जाए। पिछड़ों और दलितों का अपमान सहन नहीं कर सकता।